रानीपुर कोतवाली: ग्राम दादुपुर गोविंदपुर के 2 वारंटियों समेत कुल 4 वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल..

 

रिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर द्वारा वारंटियो के विरूद्ध लगातार ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है, विगत कुछ दिनो में रानीपुर पुलिस द्वारा दर्जनो वारण्टियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । इसी कार्यवाही को जारी रखते हुये आज दिनांक रानीपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा कुल 04 वारण्टियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 

नाम पता वारंटी :- 

1- अमजद अली पुत्र इसरार निवासी दादुपुर गोविन्दपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार । 

2- वाजिद पुत्र जाहिद निवासी दादुपुर गोविन्दपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार ।

3- प्रताप सिंह उर्फ बिकु पुत्र स्व भरत सिंह म0न0-488 विष्णुलोक कालोनी  कोतवाली रानीपुर हरिद्वार ।

4- महिला वारंटी नि0 टिबडी रानीपुर हरिद्वार।

पुलिस टीम :-

1.कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक 

2.उ0नि0 प्रियंका इजराल, 

3.अ0उ0नि0 मोहन सिंह रावत, 

4.कां0 1521 नरेन्द्र राणा , 

5.कां0 1134 अमित राणा, 

6.कां0 1365 उदय नेगी,

Post a Comment

0 Comments